नई दिल्ली, शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखी जा रही है। 3.20 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 13.40 फीसद या 4009.2 अंकों की गिरावट के साथ 25,906.69 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया। निफ्टी में भी आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। यह 13.22 फीसद या 1,155.80 अंक टूट कर 7,589.65 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में शामिल एक्सिस बैंक में 29.36 फीसद, बजाज फाइनेंस में 24.36 फीसद, इंडसइंड बैंक में 23.83 फीसद और आईसीआईसीआई बैंक में 18.44 फीसद की गिरावट देखी गई।
भारतीय शेयर बाजार में आज मंदडि़ए हावी हैं। उद्योग धंधे और अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के प्रतिकूल प्रभाव के मद्देनजर सोमवार को स्टॉक मार्केट में लगातार गिरावट का दौर जारी है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स के 10 फीसद टूटने पर शेयर बाजार में लोअर सर्किट लगा था। यह गिरावट थमती नजर नहीं आ रही है। 12.25 बजे सेंसेक्स 12.04 फीसद यानी 3601.09 अंकों की गिरावट के साथ 26,314.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 11.89 फीसद या 1,039.95 अंक टूटकर 7,705.50 पर कारोबार करता नजर आया।
ower Circuit की अवधि बीतने के बाद भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर कारोबार शुरू हुआ। 11.30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 11.52 फीसद यानी 3,447.20 अंक टूटकर 26,468.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का निफ्टी 11.17 फीसद यानी 977.25 अंक टूटकर 7,768.20 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
Nifty में शामिल इन शेयरों में आई सबसे अधिक गिरावट (12.20 बजे)
11.02 बजे सेंसेक्स 3100 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी में 14 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। 11.07 बजे एक्सिस बैंक में 19 फीसद, इंडसइंड में 17.68 फीसद, आईसीआईसीआई बैंक में 14.61 फीसद और बजाज फाइनेंस में 14.42 फीसद की गिरावट देखी गई। निफ्टी भी 10.21 फीसद यानी 893.10 अंक टूटकर 7,852.35 पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों का हाल (12.20 बजे)
Lower Circuit की अवधि बीतने के बाद भारतीय शेयर बाजार में Pre-Open कारोबार शुरू हुआ। 10.45 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 8.08 फीसद यानी 2416.56 अंक टूटकर 27,499.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज रिकॉर्ड निचला स्तर छुआ। यह डॉलर के मुकाबले 76.16 के स्तर पर कारोबार रहा था, हालांकि इसमें मामूली सुधार देखा जा रहा है।